corona-command-center-operated-145-positive-in-ashoknagar
corona-command-center-operated-145-positive-in-ashoknagar 
मध्य-प्रदेश

कोरोना कमांड सेंटर संचालित, अशोकनगर में 145 पाजिटिव

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर, 09 अप्रैल(हि.स.)। जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है, शुक्रवार को कोरोना पाजिटिवों की तादात बढक़र 145 हो गई है। जिला अस्पताल में 24 घंटे कोरोना कमांड सेंटर संचालित कर दिया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 1075 जारी किया गया है। इस सेंटर पर डॉक्टरों की 24 घंटे डयूटी लगाई है। कोरोना कमांड सेटर पर कोरोना संक्रमण तथा बचाव संबंधी परामर्श ले सकते है। वहीं जिले में अब तक कोविड-19 के 1338 प्रकरण हैं। कोविड19 से होने वाली मृत्यु 17 हैं। जिले में अब कोविड-19 के 145 एक्टिव केस हैं। अशोकनगर में 139 तथा अन्य जिलों में 04 मरीज भर्ती हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1178 है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 75866 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सैम्पलों में से कुल 75479 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कुल 1338 पॉजिटिव, 73213 निगेटिव, 201 रिजेक्ट तथा 93 रिपीट पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। शुक्रवार को 635 सेम्पल जांच हेतु लिये है। जिनमें 677 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में 43 सेम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव तथा 634 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार