बिकाऊ विधायक नहीं चलेगा की नारेबाजी के साथ कांग्रेस ने मनाया काला दिवस
बिकाऊ विधायक नहीं चलेगा की नारेबाजी के साथ कांग्रेस ने मनाया काला दिवस  
मध्य-प्रदेश

बिकाऊ विधायक नहीं चलेगा की नारेबाजी के साथ कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर, 30 जून (हि.स.)। प्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मंगलवार को काली पट्टियां बांधकर काला दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस ने शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क चौराहे पर शिवराज सरकार के साथ कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों को बिकाऊ बताते हुए उनके विरोध में भी आक्रोश जताया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव दशरथ सिंह रघुवंशी ने कहा कि 100 दिन पूर्व भाजपा नेताओं के द्वारा पूर्ण बहुमत वाली कमलनाथ सरकार को षडयंत्र पूर्वक गिराकर लोकतंत्र की हत्या की गई। इस अवसर पर उनके द्वारा अपनी ही सरकार गिराकर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों को भी बिकाऊ बताया गया। इस तरह शहर के तुलसी पार्क चौराहे से गांधी पार्क तक कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव दशरथ सिंह रघुवंशी, जिलाध्यक्ष हरीसिंह रघुवंशी, प्रेमनारायण पड़रिया, गिरीश जैन, राजेन्द्र कुशवाह, सोनू सुमन, रीतेश जैन, सुधीर शर्मा, राजकुमार यादव,रमेश इटौरिया, अनीता जैन आदि कांग्रेसी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र-hindusthansamachar.in