congress-condemns-kailash-vijayvargiya39s-statement-on-rahul-gandhi-demands-for-apology
congress-condemns-kailash-vijayvargiya39s-statement-on-rahul-gandhi-demands-for-apology 
मध्य-प्रदेश

राहुल गांधी पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कांग्रेस ने की निंदा, माफी मांगने की मांग

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 22 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झूठ बोलने के कारण कोरोना होने के बयान पर मप्र कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है और इसे देश की दो करोड़ संक्रमितों का अपमान बताया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने विजयवर्गीय के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अपने अहंकारी होने का परिचय दिया है। ऐसा बोलकर उन्होने अपने घमंड को तुष्ट किया है। दंभ से आदमी फूल तो सकता है, फल नहीं सकता। जिसने गर्व किया उसका पतन निश्चित है। भूपेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के सर्वशक्तिमान अमित शाह, नितिन गडकरी, प्रहलाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नायक, कैलाश चौधरी, बनवारीलाल पुरोहित, शिवराज सिंह चौहान, कमल रानी बनोद, स्वतंत्र देव सिंह, बीसी पाटील, सीटी रवि, येदुरप्पा, आनंद सिंह, तुलसी सिलावट, जय प्रताप सिंह आदि क्या कोरोना संक्रमित इसलिये हुये कि वे लगातार झूठ बोल रहे थे। कैलाश विजयवर्गीय क्या यही कहना चाहते हैं?उनके अनुसार क्या ये सभी लोग झूठ का पुलिंदा हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी सवाल पूछा कि अगर झूठ से भी बड़ा कोई पाप होता हो तो बतायें कि इस बीमारी से शिवलोक गामी हुए उनकी सरकार के मंत्रियों ने ऐसा क्या अपराध किया था कि उन्हें कोरोना हुआ। विजयवर्गीय ने ऐसा कहकर उन तमाम लोगों का अपमान किया है जिनकी सरकार की गफलत के चलते कोरोना से मृत्यू हुई है। उनमें अगर थोड़ी सी भी शरम बाकी हो तो उन्हें अपने इस अहंकारी बोल के लिये देश की जनता के सामने घुटने टेककर क्षमा याचना करना चाहिये। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता का मद जब सर चढक़र बोलने लगता है और जब व्यक्ति बीमारों का उपहास उड़ाने लगता है तब दिव्य शक्तियां रोती हैं और आसुरी प्रवृत्तियों को नष्ट करती हैं। गुप्ता ने कहा प्रकृति सब देख रही है और दंभ का सर कुचलने की तैयारी कर रही है। जब लोगों को ईश्वर के श्री चरणों में प्रार्थना निवेदन करना चाहिए तब हुंकारें भरना सात्विक व्यक्तियों का कार्य नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक