complaint-with-chief-minister-home-minister-in-case-of-abusive-behavior-with-journalists
complaint-with-chief-minister-home-minister-in-case-of-abusive-behavior-with-journalists 
मध्य-प्रदेश

पत्रकारों से अभद्र व्यवहार के मामले में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से की शिकायत

Raftaar Desk - P2

दतिया, 05 मई (हि.स.)। जहां एक ओर म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पत्रकारों को फ्रंटलाईन वर्कर घोषित कर रहे हैैं वहीं दसूरी ओर भाण्डेर के एएसआई भदौरिया पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के पत्रकारों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से करते हुए एएसआई को हटाने की मांग की है। पत्रकार विपुल शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में कवरेज के दौरान एएसआई अरविन्द भदौरिया ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था जिसकी शिकायत उन्होंने एस.डी.ओ पी भाण्डेर से की थी। शिकायत वापस लेने पर वह आये दिन दबाव बना रहे हैं। पत्रकार शर्मा बताया कि स्वयं के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। अन्य पत्रकारों ने भी भदौरिया को भांडेर से हटाने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक से मांग की है। पत्रकारों ने एएसआई पर आसमाजिक तत्वों को संरक्षण देने और मादक पदार्थों बिक्री को बढ़ावा देना का आरोप लगाया है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक, अध्यक्ष राज्य मानव अधिकार आयोग भोपाल, पुलिस महानिरीक्षक चम्बल रैंज, आयुक्त जनसम्पर्क और दतिया एसपी को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी है । सभी पत्रकारों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर एएसआई अरविन्द भदौरिया का भांडेर से स्थानांतरण नहीं हुआ तो भांडेर के पत्रकार एसडीओपी दफ्तर के बाहर धरना देंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र सत्यार्थी, हरिमोहन खेमरिया, हरिमोहन दीक्षित, राजेश तिवारी, बालमुकुन्द तिवारी, आलोक शुक्ला, प्रमोद शास्त्री, रवि श्रीवास्तव, सुबोध शर्मा, इमरान मंसूरी, अमित राजावत उपस्थित रहे। हिन्दुस्तान समाचार/संतोष तिवारी