Complaint to the SP about demanding daily use items from husband
Complaint to the SP about demanding daily use items from husband 
मध्य-प्रदेश

दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुएं पति से दिलाने की मांग को लेकर एसपी से शिकायत

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। पति द्वारा मारपीट कर घर से भगा देने के उपरांत दैनिक उपयोग में आने वाली सभी वस्तुएं व कपड़े वापस दिलाए जाने की शिकायत गुरुवार को कोतमा की अनीता चौधरी पत्नी छोटेलाल त्यागी ने पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायत में अनीता चौधरी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में छोटेलाल त्यागी के साथ हुई थी। पति पेशे से अधिवक्ता है जिनके द्वारा आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट कर जबरन दहेज की मांग करते थे, जिस पर थाना कोतमा में मामला दर्ज है और कोतमा न्यायालय में विचाराधीन है। परंतु मेरे दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले समान व स्त्रीधन जिनमें कपड़े, शैक्षणिक दस्तावेज, पहचान पत्र सहित शादी में दिए गए दहेज के समान व आभूषण जिसको उनके द्वारा जब्त कर रख लिया गया और मांगने पर धमकी दे रहा है। महिला ने बताया कि 3 माह पूर्व अपना समान लेने गए थे और इसकी सूचना थाना को दिया गया था लेकिन छोटेलाल त्यागी घर में ताला बंद कर भाग गया था। जिसके कारण पुलिस के द्वारा मेरा समान मुझे प्राप्त नहीं हो पाया था। जिसके बाद 8 जनवरी को मै अपना समान लेने गई परंतु मेरे साथ अभद्रता करते हुए मुझे दूसरे मामले में फंसा देने की धमकी देने लगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in