communication-is-positive-energy-from-circumambulation-minister-patel
communication-is-positive-energy-from-circumambulation-minister-patel 
मध्य-प्रदेश

परिक्रमा से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचारः मंत्री पटेल

Raftaar Desk - P2

नये कृषि कानूनों का किसान कर रहे हैं समर्थन भोपाल, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा परिक्रमा कहा कि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कृषि मंत्री पटेल की नर्मदा परिक्रमा मंगलवार सुबह खरगोन जिले के बड़वाह से अगले पड़ाव स्थल जबलपुर के लिये शुरू हुई। मार्ग में आने वाले गाँवों के किसानों से कृषि मंत्री पटेल रू-ब-रू हुए। उन्होंने नये कृषि कानूनों के फायदे किसानों को बताये। किसानों ने नये कृषि कानूनों का समर्थन किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in