committee-constituted-for-operation-maintenance-and-inspection-of-lift-equipment
committee-constituted-for-operation-maintenance-and-inspection-of-lift-equipment 
मध्य-प्रदेश

लिफ्ट उपकरणों के संचालन, संधारण और निरीक्षण के लिये समिति गठित

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.) । राज्य शासन द्वारा प्रदेश में स्थापित सभी लिफ्ट उपकरणों के संचालन, संधारण, निरीक्षण की प्रक्रिया मानक एवं उत्तरदायित्व निर्धारण की स्थायी प्रक्रिया प्रस्तावित करने के लिये समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, परियोजना संचालक, परियोजना क्रियान्वयन इकाई लोक निर्माण विभाग होंगे। उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने मंगलवार को बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश में एस.एस. मुजाल्दे, मुख्य अभियंता, (विद्युत सुरक्षा) एवं मुख्य विद्युत निरीक्षक, जी.पी. कटारे, प्रमुख अभियंता, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, अमित गजभिए, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय, अध्यक्ष, केडाई एसोसिएशन और इंडियन आर्किटेक्ट इंस्टिट्यूट के प्रतिनिधि को समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति अपना प्रतिवेदन 15 दिवस में प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग को प्रस्तुत करेगी। प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग अपने अंतर्गत विद्युत एवं यांत्रिकी के विशेषज्ञों व अभियंताओं की सेवाएं आवश्यकतानुसार समिति को उपलब्ध कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद