Commissioner Shukla inspects Smart City Command Control Center
Commissioner Shukla inspects Smart City Command Control Center 
मध्य-प्रदेश

कमिश्नर शुक्ला ने किया स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

सागर, 12 जनवरी (हि.स.)। सागर संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक मुकेश शुक्ला ने मंगलवार को प्रात: स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खर, बीएमओ डॉ विपिन खटीक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संभाग आयुक्त एवं प्रशासक शुक्ला ने स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यातायात कानून व्यवस्था भी दिखी। उन्होंने कमांड कंट्रोल सेंटर से नगर निगम एवं शहर विकास के लिए किए जा रहे अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कमांड कंट्रोल सेंटर से 24 घंटे निगरानी की जावे जिसे सागर में कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी तत्काल सूचना प्राप्त हो सके और कार्रवाई की जा सके। संभागायुक्त ने कोरोना पीडि़त होम आइसोलेट व्यक्तियों से ली जानकारी संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी की कमांड कंट्रोल सेंटर में बनाए गए कोरोना कंट्रोल सेंटर के माध्यम से शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिन कोरोनावायरस पीडि़त व्यक्तियों को होम आइसोलेट किया जा रहा है, उनसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बाती की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर ने संबंधित कोरोनावायरस पीडि़त व्यक्ति से पूछा कि उनके लिए कमांड कंट्रोल सेंटर से किस प्रकार की जानकारी ली जा रही है एवं दिन में ऑक्सी मीटर एवं तापमान की जानकारी ली जा रही है एवं उनकी उनको किस प्रकार दवाई दी जा रही है एवं संबंधित से ली जा रही दवाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in