collectors-arrived-immediately-on-the-news-of-hailstorm-inspected-the-fields-survey-orders
collectors-arrived-immediately-on-the-news-of-hailstorm-inspected-the-fields-survey-orders 
मध्य-प्रदेश

ओलावृष्टि की सूचना पर तत्काल पहुंचे कलेक्टर, खेतों का किया मुआयना, सर्वे के आदेश

Raftaar Desk - P2

सागर, 15 फरवरी (हि.स.)। बीती रात प्रदेश में कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। सागर जिले के देवरी विकासखंड के केसली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहजपुर सर्किल के विभिन्न ग्रामों में ओलावृष्टि की सूचना पाकर कलेक्टर दीपक सिंह तत्काल मुआयना करने पहुंचे। कलेक्टर दीपक सिंह ने खेत-खेत जाकर किसानों से ना केवल चर्चा की, बल्कि मौके पर ही सर्वे करने के आदेश भी दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, तहसीलदार प्रशांत अग्रवाल, राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बीती रात क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से फसलें खराब हो गई। मंगलवार सुबह किसानों ने खेतों में पहुंचकर फसलों को बिछी हुई देख कलेक्टर को सूचना दी। सूचना पाकर कलेक्टर दीपक सिंह ने सहजपुर सर्किल के कई ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने निवारी, बुधवारा सहित अन्य ग्रामों में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का खेत-खेत जाकर मुआयना किया और किसानों से चर्चा की। कलेक्टर ने प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुई फसलों को देखा साथ ही राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को सर्वेक्षण के दिये निर्देश। उन्होंने बताया कि प्रभावित हुए किसानों को आरबीसी (6-4) के तहत सहायता राशि उपलब्ध करायी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in