Collector took stock of the traffic system, directed to fix the system by running the campaign
Collector took stock of the traffic system, directed to fix the system by running the campaign 
मध्य-प्रदेश

कलेक्टर ने लिया ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा, अभियान चलाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

Raftaar Desk - P2

होशंगाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर धनंजय सिंह ने एसडीएम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सडक़ निर्माण से जुड़े विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। यातायात बाधित होने वाले प्रमुख मार्गो व स्थानों को चिन्हित कर ऐसे मार्गों पर शीघ्र ट्रैफिक व्यवस्थाएं सुधारे तथा यातायात का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर उपस्थित रहे। भोपाल तिराहे का होगा सौंदर्यीकरण कलेक्टर ने भोपाल तिराहे के सौंदर्यकरण किए जाने का कार्य तत्काल प्रारंभ करने निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद को दिए। उन्होंने बेतरतीब तरह से लगी गुमठियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए मार्ग पर रेडियम लगाने के निर्देश सडक़ विकास निगम को दिए। ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए बनाएं कार्ययोजना कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, थाना प्रभारी यातायात व्यापारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की जाए एवं उस पर प्रभावी तरीके से अमल करें। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम आदित्य रिछारिया, एसडीओपी मंजू चौहान, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in