collector-sp-on-the-road-vigorously-seen
collector-sp-on-the-road-vigorously-seen 
मध्य-प्रदेश

सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी, दिखी सख्ती

Raftaar Desk - P2

गुना, 10 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की चेन इसी हफ्ते तोडऩे इरादा बता चुके नवागत कलेक्टर फ्रेेंक नोबल ए ने अपने इस इरादे को पूरा करने मोर्चा भी संभाल लिया है। जहां वह स्वास्थ्य सुविधाओं में कसावट लाने का प्रयास कर रहे है तो कोरोना कर्फ्यू के पालन को लेकर भी गंभीर देखने को मिल रही है। यहीं कारण रहा कि वह सोमवार को खुद सडक़ों पर उतरे और कर्फ्यू का जायजा लिया। इस दौरान एसपी राजीव कुमार मिश्रा भी उनके साथ रहे। अधिकारीद्वय मुख्य मार्गों के साथ गली मोहल्लों में भी पहुंचे। इस दौरान फिजूल घूमने वालों के खिलाफ जहां उन्होने कार्रवाई कराई तो आवश्यक दिखा निर्देश भी किए। इसी के चलते सोमवार को एक बार फिर खासी सख्ती देखने को मिली। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहकर हर आने जाने वाले को रोककर पूछताछ करता रहा। अस्थाई जेल भेजा कलेक्टर ने जयस्तंभ चौराहा, कुशमौदा पुलिस चौकी, लक्ष्मीगंज, जिला चिकित्सालय, चौधरी मोहल्ला, तलैया मोहल्ला सहित नगर में भ्रमण करते हुए कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया। एसपी द्वारा बस स्टेण्ड पर मजमा लगाए खड़े लोडिंग वाहन वालों को तितर-बितर किया। उन्होंने लक्ष्मीगंज से जुड़ी गलियों में जाकर वहां घूम रहे लोगों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की समझाइश दी। इस दौरान जयस्तंभ चौराहे पर अधिकारीद्वय ने वाहनों को रूकवाकर लोगों से घर से निकलने का उद्देश्य पूछा। जो लोग बिना कारण के घूमते पाये गए उन्हें अस्थाई जेल भेजने की कार्रवाई की। इस दौरान एसडीएम सुश्री अंकिता जैन, एएसपी टीएस बघेल आदि मौजूद रहे। पूरे शहर में सक्रिय बनी रही पुलिस सोमवार को एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू के पालन को लेकर सख्ती देखने को मिली। इस दौरान पूरे शहर में पुलिस सक्रिय बनी रही। सार्वजनिक स्थानों पर तो हर आने-जाने वाले को रोककर पूछताछ की जाती रही, वहीं मोबाइल से सब्जी मंडी सहित अन्य भीड़ एकत्रित होने वाले स्थलों पर पुलिस पहुँची। इस दौरान जागरुकता संदेश भी दिए जाते रहे। साथ ही फिजूल घूमने वालों को पकडक़र खुली जेल भेजा तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक