collector-solved-the-problem-by-reaching-the-home-of-the-villagers-who-came-in-public-hearing
collector-solved-the-problem-by-reaching-the-home-of-the-villagers-who-came-in-public-hearing 
मध्य-प्रदेश

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये ग्रामीण के घर पहुंचकर किया समस्या का निराकरण

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 17 फरवरी (हि.स.)। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जीरापुर जनपद के ग्राम झाडमउ निवासी 91 वर्षीय वृद्ध रतनलाल मीणा ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया था। राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को सुबह 7.00 बजे ग्राम झाडमउ पहुंचे और वृद्ध रतनलाल मीणा की समस्या का निराकरण ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के समक्ष किया। कलेक्टर ने ग्राम में पहुंचकर वृद्ध ग्रामीण किसान की समस्या सुनी और उनके दोनों पुत्रों को बुलाकर उनके विचार लिये। इसके बाद दोनों पुत्रों को आधा-आधा बंटवारा करने की समझाईश दी। इस पर दोनों पुत्रों और पिता द्वारा सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद पटवारी को आधा-आधा बंटवारा करने के निर्देश दिये तथा ग्रामीण किसान रतनलाल को लड़कियों से हक त्याग की रजिस्ट्री कराने की सलाह भी दी। वृद्ध रतनलाल ने धन्यवाद ज्ञापित कर समस्या के निराकरण के आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आरोग्य केन्द्र खुलने और बंद होने तथा एएनएम के गांव में रहने की जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र प्रात: साढ़े दस से पांच बजे तक खुलता है और सिर्फ एक स्वास्थ्य कर्मी पदस्थ है। इसी दौरान ग्राम के हुकम सिंह द्वारा भी ग्राम में पुलिया के पास अतिक्रमण होने की शिकायत की गई, जिस पर कलेक्टर ने पटवारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक सेन, डीएसओ एसके तिवारी, महाप्रबंधक सीसीबी, जनपद सीईओ सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। किसान पंजीयन केन्द्र का निरक्षण कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अपने प्रात: भ्रमण के दौरान जीरापुर से माचलपुर के मध्य ग्राम कोड क्या के किसान पंजीयन केंद्र का निरीक्षण किया और उन्होंने अभी तक हुए किसानों के पंजीयन और गत वर्ष के पंजीयन और उपार्जन की जानकारी ली। उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी को वर्ष 2021-22 के सभी निर्धारित उपार्जन केंद्रों में सूचीबद्ध करने और गत वर्ष के उपार्जन और परिवहन से संबंधित जानकारी निरीक्षण के दौरान देने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in