collector-said-make-fir-in-case-of-sample-failure
collector-said-make-fir-in-case-of-sample-failure 
मध्य-प्रदेश

कलेक्टर बोले, नमूना फेल होने की स्थिति में कराएं एफआईआर

Raftaar Desk - P2

गुना, 15 फरवरी (हि.स.)। निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्णं किए जाएं। इनकी गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गलत कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मिलावटखोरों के यदि नमूने फेल पाए जाते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। यह सख्त निर्देश सोमवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने दिए। उन्होंने नवीन आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण तथा स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्यो एवं लंबित सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों, शिकायतों की समीक्षा भी की। उन्होंने मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाईयों में ढिलाई नही बरतने तथा नमूना फेल होने की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराने के कड़े निर्देश खाद्य एवं औषधी सुरक्षा निरीक्षकों को दिए। मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजनांतर्गत जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न शत-प्रतिशत 65 वर्ष से ऊपर के वृद्ध, नि:शक्तजन तथा एकल परिवार के हितग्राहियों के निवास पर प्रत्येक माह प्रदाय करने के निर्देश दिए। इस काम के लिए माह की 8, 9 तथा 10 तारीख तय की। इस अवसर पर उन्होंने 16 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास के एक लाख हितग्राहियों के गृह प्रवेश के लिए गृह प्रवेशम कार्यक्रम उत्सव जिले के प्रत्येक विकासखण्ड एवं पंचायतों में आयोजित करने के निर्देश दिए। विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया आदिवासियों को शासन की शत-प्रतिशत योजनाओं से लाभांवित करने निर्धारित कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाए। यही नहीं समीक्षा के लिए 19 फरवरी को सुबह 10 बजे बमौरी में शिविर आयोजित करने के लिए कहा। इस शिविर में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स, पटवारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहना है। राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिले के ऐसे आदिवासी जिनकी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है, को मुक्त कराने स्वयं पहल करेंं। समीक्षा के दौरान उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि उनके विभाग में कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान में अनावश्यक विलंब नही हो तथा स्वत्वों का भुगतान आसानी से हो। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in