collector-reviewed-the-use-and-availability-of-remedicivir-injection
collector-reviewed-the-use-and-availability-of-remedicivir-injection 
मध्य-प्रदेश

कलेक्टर ने की रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग और उपलब्धता की समीक्षा

Raftaar Desk - P2

-इंजेक्शन केे उपयोग हेतु सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी रतलाम,16 अप्रैल (हि.स.)। रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग केे लिए शासकीय अस्पतालों में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी तथा निर्धारित प्रारूप में सार्टिफिकेट जारी किया जाएगा, उसके बाद मरीज को इंजेक्शन लगाया जाएगा। कलेक्टर सभाकक्ष में कलेेक्टर गोपालचंद डाड ने इस संबंध में निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों तथा शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की , जिसमें सीएमएचओ डा. ननावरे,सिविल सर्जन डा. आनंद चंदेलकर सहित महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि उक्त इंजेक्शन के सीमित उपयोग हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है। इस संबंध एक मार्गदर्शिका जारी की गई है। उक्त निर्देशों के परिपालन में जिले में इस इंजेक्शन का उपयोग केवल गंभीर लक्षण वाले सीमित प्रकरणों में चिकित्सकीय परामर्श के अनुरुप परिस्थिति अनुसार किया जा सकता है। बैठक में इंजेक्शन के उपयोग केे लिए क्लीनिकल संकेेतों की जानकारी दी गई। क्लिीनिकल मापदंड जिनमें उपयोग वर्जित है तथा इंजेक्शन के डोज के विषय में निर्धारित गाईडलाईन अनुसार जानकारी दी गई । बैठक में इंजेेक्शन के महत्व और उपयोग के संबंध में विस्तार से बताया गया। हिंदूस्थान समाचार / शरद जोशी