collector-inspects-charak-and-rd-gardi-hospital-instructions-to-increase-oxygen-beds
collector-inspects-charak-and-rd-gardi-hospital-instructions-to-increase-oxygen-beds 
मध्य-प्रदेश

कलेक्टर ने किया चरक और आरडी गार्डी अस्पताल का निरीक्षण, ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 07 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को शहर के चरक अस्पताल और आरडी गार्डी अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चरक अस्पताल में कोविड आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर मरीजों का हालचाल पूछा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आरडी गार्डी अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल की डीन और अन्य चिकित्सकों से अस्पताल में आईसीयू में ऑक्सीजन बेड और नॉन-ऑक्सीजन बेड की संख्या की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि 10 अप्रैल से आरडी गार्डी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या और बढ़ाई जायेगी। इस दौरान अपर कलेक्टर एसएस रावत, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, डॉ.सुधाकर वैद्य और अन्य चिकित्सक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश