Collector inspected the proposed Kodo processing unit installation site at Shivarichandas
Collector inspected the proposed Kodo processing unit installation site at Shivarichandas 
मध्य-प्रदेश

प्रस्तावित कोदो प्रॉसेसिंग यूनिट स्थापना स्थल शिवरीचंदास में का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। एक जिला- एक उत्पाद अंतर्गत चयनित उत्पादों कोदो, शहद, गुलबकावली अर्क एवं टमाटर के प्रोत्साहन हेतु कलेक्टर के मार्गदर्शन में सम्बंधित विभागों द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें पुष्पराजगढ़ अंचल के ग्राम शिवरीचंदास में कोदो प्रॉसेसिंग यूनिट की स्थापना प्रस्तावित है। प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण शुक्रवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ग्राम शिवरीचंदास का दौरा कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को कोदो प्रॉसेसिंग यूनिट में कार्य हेतु स्थानीय स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि प्रॉसेसिंग यूनिट का संचालन अमरकंटक हॉर्टिकल्चर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड से जुड़े कृषक समूहों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एसके वाजपेयी,तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टीआर नाग, बीपीएम एसआरएलएम स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in