collector-inspected-district-hospital-saw-vaccinations-and-sampling-arrangements
collector-inspected-district-hospital-saw-vaccinations-and-sampling-arrangements 
मध्य-प्रदेश

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, देखी वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग की व्यवस्थाएं

Raftaar Desk - P2

कटनी, 08 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को जिला अस्प्ताल का औचक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। साथ ही कोरोना टेस्ट की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को टेस्टिंग को लेकर प्रॉपर अनाउंसमेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट की व्यवस्था को और बेहतर करें। संक्रमण से बचाव की सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक उपायों व दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रुप से करायें। कलेक्टर मिश्रा ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को सुगम बनाने की दिशा में अंजुमन इस्लामिया स्कूल परिसर और कोविड-19 की सैम्पलिंग कार्य के लिये दिगम्बर जैन स्कूल परिसर का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वेक्सीनेशन के कार्य और सैम्पलिंग कार्य को पृथक रुप से सुव्यवस्थित संचालित करने की दृष्टि से इन परिसरों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अमले को दिये। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अंजुमन इस्लामिया स्कूल परिसर में कोविड-19 वैक्सीनेशन और दिगम्बर जैन स्कूल परिसर में प्रॉपर बेरीकेटिंग कराकर कोविड-19 की सैम्पलिंग का कार्य प्रारंभ करें। अपने विजिट के दौरान दोनों ही स्कूलों के प्रतिनिधियों से इस विषय में कलेक्टर मिश्रा ने चर्चा भी की। जिस पर प्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। कलेक्टर ने विजिट के दौरान बाजार क्षेत्र में भी रोको टोको अभियान के तहत लोगों को समझाइश दी। उन्हें मास्क लगाने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने को कहा। इसके बाद आकस्मिक रुप से स्टेट बैंक की मुख्य शाखा विजिट कलेक्टर ने किया। जहां पर उन्होंने बैंक की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। बैंक परिसर में मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेन्स का पालन सुनिश्चित करने बैंक के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी कलेक्टर मिश्रा ने अपने विजिट के दौरान दिये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश