collector-dr-fitting-flagged-off-the-integrated-child-protection-scheme-publicity-chariot-by-flagging-off
collector-dr-fitting-flagged-off-the-integrated-child-protection-scheme-publicity-chariot-by-flagging-off 
मध्य-प्रदेश

समेकित बाल संरक्षण योजना प्रचार रथ को कलेक्टर डॉ फटिंग ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Raftaar Desk - P2

सिवनी, 16 फरवरी(हि.स.)। जिले में समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 विषय पर प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को मंगलवार दोपहर को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग लक्ष्मी धुर्वें ने बताया कि संचालित रथ के माध्यम से लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, चाईल्ड लाईन 1098, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पाक्सो ई बाॅक्स , डॉयल 100 के संबंध में विस्तृत जानकारी का प्रचार जिले में किया जाएगा। बताया गया कि यह प्रत्येक परियोजना में 1-1 दिवस भ्रमण करेगा। जिसमें परियोजना क्र. 02 सिवनी ग्रामीण में 17 फरवरी को, परियोजना क्र.03 सिवनी ग्रामीण- 2 में 18 फरवरी को, परियोजना छपारा 19 फरवरी, परियोजना लखनादौन में 20 फरवरी, परियोजना धूमा में 21 फरवरी को, परियोजना घंसौर में 22 फरवरी को, परियोजना धनौरा में 23 फरवरी को, परियोजना केवलारी में 24 फरवरी को तथा 25 व 26 फरवरी को परियोजना बरघाट एवं कुरई में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in