co-ordination-meeting-held-for-speedy-prevention-and-prevention-of-female-crimes
co-ordination-meeting-held-for-speedy-prevention-and-prevention-of-female-crimes 
मध्य-प्रदेश

महिला अपराधों के त्वरित निराकारण व रोकथाम के लिए समन्वय बैठक सम्पन्न

Raftaar Desk - P2

महिला अपराधों के त्वरित निराकारण व रोकथाम के लिए समन्वय बैठक सम्पन्न अनूपपुर, 24 मार्च (हि.स.)। महिला अपराधों के त्वरित निराकरण एवं नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयाबी पर विशेष बल दिया जाये तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं से इस संबंध में सहयोग करने तथा प्राप्त जानकारी को पुलिस के साथ साझा करने की बात बुधवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने महिला अपराध समन्वय बैठक में कही। पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने चाईल्ड लाईन एवं सीडब्ल्यूसी को व्यापक कार्य करने पर बल दिया। साथ ही रेल्वे चाईल्ड लाईन, ड्रग एडिक्ट सेन्टर बनाने की भी बात कही। उन्होंने थानों पर महिला फरियादी की शिकायतें संवेदनशीलता के साथ सुनने की बात कही। महिला संबंधी समस्त अपराधों में विधिक निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त महिला डेस्क प्रभारियों को दिए गए। बैठक में अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सीएमएचओ डां एससी राय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, चाईल्ड लाईन के सदस्य, सीडब्ल्यूसी, एनजीओ एवं समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी,महिला डेस्क प्रभारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला