cm39s-effigy-burnt-against-action-on-asha-usha-workers-in-bhopal
cm39s-effigy-burnt-against-action-on-asha-usha-workers-in-bhopal 
मध्य-प्रदेश

भोपाल में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के खिलाफ फूंका सीएम का पुतला

Raftaar Desk - P2

गुना, 25 जून (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर भोपाल में राज्य स्तरीय प्रदर्शन कर रही आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ गुना में शुक्रवार को सीटू ने प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका। दरअसल, अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रही आशा-ऊषा मुख्यमंत्री से चर्चा करने एवं मांगों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए भोपाल में एकत्रित हुई थीं। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आशा एवं सहयोगियों के साथ बेहद असम्मानजनक एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए अलोकतांत्रिक व्यवहार कर उनके साथ अभद्रतापूर्ण तरीके से पेश आये। प्रशासन ने 29 आशा एवं आशा सहयोगी सहित लक्ष्मी कौरव व एटी पद्मनाभन को गिरफ्तार कर जेल ले गए। वहीं रात्रि 8 वजे तक जेल परिसर में रखा। पुलिस ने आशाओं द्वारा भोपाल में आने के लिए इस्तेमाल किये गये वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की गई। भोपाल में पुलिस, प्रशासन की आपत्तिजनक व्यवहार के विरोध में आशा उषा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी एकता यूनियन सीटू द्वारा शुक्रवार को प्रदेश भर में पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। गुना में भी गुना सहित बमोरी के कालोनी में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। गुना में पुलिस द्वारा पुतला छीनने की पूरी कोशिश करने के बावजूद पुतला जलाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। गुना एवं बमोरी कालोनी में हुये पुतला दहन में आशा ऊषा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी एकता यूनियन सीटू की जिला संयोजक रानी साहू, अध्यक्ष मिथिलेश गोस्वामी, महासचिव रामवती शिकारी, गुना शहरी आशा ऊषा कार्यकर्ताओं की शहर संयोजक पिंकी चौहान, मीना गढ़वंशी, रचना कुशवाह, अनुसुइया शर्मा, सुनीता जैन, शिल्पा कदम, ममता बुनकर, पूजा कोरी सहित आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक