cm-shivraj-salutes-the-birth-anniversary-of-arya-samaj-founder-swami-dayanand-saraswati
cm-shivraj-salutes-the-birth-anniversary-of-arya-samaj-founder-swami-dayanand-saraswati 
मध्य-प्रदेश

आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया नमन

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 12 फरवरी (हि.स.)। स्वामी दयानंद सरस्वती की आज शुक्रवार को जयंती है। स्वामी दयानंद आर्य समाज के संस्थापक, आधुनिक भारत के महान चिंतक, समाज-सुधारक और देशभक्त थे। इनका जन्म 12 फरवरी 1824 को तनकारा में हुआ था। समाज में इनके योगदान की बात करें तो इन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने में एक अहम भूमिका निभाई थी। स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर स्वामी दयानंद सरस्वती के समाज और राष्ट्र निर्माणा में योगदान को स्मरण किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘अज्ञानी होना गलत नहीं है, अज्ञानी बने रहना गलत है- स्वामी दयानंद। आर्य समाज के संस्थापक, हिन्दू पुनर्जागरण के अखंड प्रकाश पुंज, महान संत स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर कोटिश: नमन। आइये, हम सब समाज व राष्ट्र की उन्नति में योगदान देकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संदेश में कहा ‘वेदों और उपनिषदों का अभ्यास कर धर्म तथा समाज की नयी रचना करने का स्वप्न देखने वाले श्रेष्ठ देशभक्तों में से एक आर्य समाज के संस्थापक पूजनीय दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in