cm-shivraj-planted-mango-plant-in-minto-hall-campus
cm-shivraj-planted-mango-plant-in-minto-hall-campus 
मध्य-प्रदेश

सीएम शिवराज ने मिंटो हॉल परिसर में लगाया आम का पौधा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 07 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में बुधवार को मिंटो हॉल परिसर में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से पौधारोपण करने की अपील भी की। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार दोपहर 12 बजे से 24 घंटे के लिए मिंटो हाल परिसर में स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे हुए हैं। बुधवार को सुबह उन्होंने यहां आम का पौधा लगाया। पौधरोपण अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने आम नागरिकों से भी विशेष अवसरों पर पौधा लगाने की अपील की। आम के वृक्ष का महत्व आयुर्वेद में आम के वृक्ष का अत्यधिक महत्व है। यह वात, पित्त सहित विभिन्न रोगों को दूर करने में उपयोगी है। साथ ही भोज्य सामग्री में इसके फल से लेकर चूर्ण तक का विशेष स्थान है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश