cm-shivraj-got-corona-vaccine-appealed-to-people-to-get-vaccinated
cm-shivraj-got-corona-vaccine-appealed-to-people-to-get-vaccinated 
मध्य-प्रदेश

सीएम शिवराज ने लगवाया कोरोना का टीका, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 04 मार्च (हि.स.)। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाया। वे आज गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। टीका लगवाान के दौरान सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह मौजूद रहीं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज़ ली। हमारा देश तेजी से इस वायरस से मुक्ति के पथ पर बढ़ चला है। यह हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के सघन परिश्रम और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हुआ है, आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं! शिवराज ने एक अन्य ट्वीट कर लोगों से आग्रह करते हुए कहा जो वैक्सीन लगवाने की श्रेणी में हैं, मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन लगवायें और प्रदेश एवं देश को कोविड19 से मुक्ति के प्रयास को गति दें। हम सबके प्रयास से ही इस महाप्रयास को सफल बनाया जा सकेगा। आइये, कदम बढ़ायें, स्वस्थ प्रदेश एवं देश बनायें। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय