cloud-cover-with-strong-winds-in-madhya-pradesh-severe-heat-will-fall-from-last-week-of-march
cloud-cover-with-strong-winds-in-madhya-pradesh-severe-heat-will-fall-from-last-week-of-march 
मध्य-प्रदेश

मप्र में तेज हवाओं के साथ बादल छाने के आसार, मार्च के आखिरी सप्ताह से पड़ेगी भयंकर गर्मी

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 06 मार्च (हि.स.)। पूरे मध्यप्रदेश में मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है। राजधानी भोपाल में बीते दिन मौसम ने एक बार फिर से करवट ली। दिन में धूप तो निकली लेकिन तेजी कम रही। वहीं शाम होते-होते लोगों को हल्की ठंडी का अहसास हुआ। अब नए सिस्टम बनने के चलते प्रदेश का मौसम बदल सकता है। तेज हवाओं के साथ बादल छाने के आसार हैं। शनिवार शाम से प्रदेश में बादल छाएंगे जबकि रविवार को दिन में गर्मी से राहत रहेगी, हालांकि बारिश की संभावना नहीं है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवातीय गतिविधि जम्मू-कश्मीर के ऊपर सक्रिय होने के कारण उत्तर में पछुवा हवा के बीच एक ट्रफ लाइन गुजर रही है और केरल के ऊपर भी अन्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं, जिसके चलते उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं और इसका असर मप्र पर भी पड़ सकता है। ठंडी हवाओं के साथ पारा नीचे गिरेगा और बादल छाने के आसार हैं। सात मार्च से हवाओं की दिशा बदलने से धूप के तेवर और तल्ख हो सकते हैं। इससे मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह से भयंकर गर्मी पड़ने लगेगी। साथ ही इस दौरान उमस भी बढ़ जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय