civil-surgeon-home-quarantine-in-touch-with-cmho-cmho-declared-itself-negative-without-investigation
civil-surgeon-home-quarantine-in-touch-with-cmho-cmho-declared-itself-negative-without-investigation 
मध्य-प्रदेश

सीएमएचओ के सम्पर्क में रहे सिविल सर्जन होम क्वारंटाइन, सीएमएचओ ने बिना जांच के स्वयं को नेगेटिव बताया

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर,12 अप्रैल (हि.स.)। यहां बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दो जिम्मेदार डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव होने के दावों के बीच सोमवार को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.एसएस छारी होम क्वारंटाइन हो गए। सिविल सर्जन के होम क्वारंटाइन होने के बाद सवाल खड़ा हो गया कि रविवार को सिविल सर्जन डॉ.एसएस छारी के साथ सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा और प्रशासनिक अमले के लोग जिला अस्पताल का निरीक्षण करने निकले थे। अगर हकीकत में डॉ.छारी कोरोना पॉजिटिव हैं, जो होम क्वारंटाइन हुए हैं, फिर उनके साथ अस्पताल का निरीक्षण करने वाले सीएमएचओ डॉ.हिमांशु और अन्य ने क्या अपनी कोरोना जांच कराई? जबकि सीएमएचओ डॉ.हिमांशु सभी के सम्पर्क में आते दिखाई दे रहे हैं। दर असल सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा ने शनिवार को सिविल सर्जन डॉ.छारी को कोरोना पॉजिटिव बताया था, जिस पर डॉ.छारी ने स्वयं को नेगेटिव बताया था। कोरोना जैसे गंभीर मामले में दोनों डॉक्टरों के अलग-अलग दावे स्वस्थ महकमे की हंसी उड़ाते प्रतीत हो रहे थे। इस बीच सोमवार को सिविल सर्जन डॉ.छारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि दबाव में स्वयं होम क्वारंटाइन हो गया हूं, उनका यह भी कहना था कि अब जिला अस्पताल में मेरे सम्पर्क में आने वालों को भी अपनी कोरोना जांच कराना चाहिए। डॉ.छारी का यह भी कहना था कि यह सब उनके सिविल सर्जन के पद को लेकर डॉ.हिमांशु शर्मा की साजिश है, अगर में कोरोना पॉजिटिव हूं तो उनके द्वारा जांच क्यों नहीं कराई जा रही। जबकि सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा का कहना है कि मैने अभी जांच नहीं कराई है पर में नेगेटिव हूं। इस तरह सीएमएचओ डॉ.हिमांशु द्वारा बिना जांच के स्वयं को नेगेटिव बताना कोरोना गाइड लाईन का मखौल उड़ाना दर्शाता है कि यहां स्वाथ अमला कोरोना संक्रमण के प्रति कितना सजग है? हिन्दुस्थान समाचार /देवेन्द्र ताम्रकार