chilli-powder-sample-found-in-color-case-registered-on-couple
chilli-powder-sample-found-in-color-case-registered-on-couple 
मध्य-प्रदेश

मिर्च पावडर के सेम्पल की जांच में मिला कलर, दंपत्ति पर प्रकरण दर्ज

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले में खाद्य विभाग द्वाला लिए गए मिर्ची के सेम्पल की जांच में कलर का उपयोग मिलने के मामले में दंपत्ति के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के यशवंत कुमार शर्मा ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि विभाग ने करमदी रोड पर संचालित राजलक्ष्मी होम इंडस्ट्रीज से 8 दिसम्बर 2020 को मिर्ची का सेम्पल लिया था। मिर्ची के सेम्पल में घुलनशील रंग पाया गया। नॉन परमिटेड आईल सोलियुबल कॉलटर कलर का उपयोग कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ छलकपट कर खिलावाड़ किया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के यशवंत कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दंपत्ति प्रेमसिंह पुत्र बाबुसिंह राठौर एवं उनकी पत्नी भावना राठौर निवासी तेेजानगर के खिलाफ धारा 420, 272 तथा 273 भादवि में दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी