children-exposed-hidden-talent-by-drawing-in-online-competition
children-exposed-hidden-talent-by-drawing-in-online-competition 
मध्य-प्रदेश

ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्र बनाकर किया छुपी प्रतिभा को उजागर

Raftaar Desk - P2

गुना, 14 फरवरी (हि.स.)। रजक समाज के युवा प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को प्रतिभा निखारो प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढक़र हिस्सेदारी की। यही नहीं बच्चों ने अपने चित्रों के जरिए छुपी प्रतिभा को उजागर किया। जिला अध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2008 में पहली बार गुना जिले में समाज के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के उदेश्य से प्रतिभा निखारो प्रतियोगिता का आयोजन तत्कालीन युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनूप आखरे के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया था। यह आयोजन रजक समाज के अंदर एक अनूठी पहल थी। जो तब से लेकर आज तक निरंतर जारी हैं। पूर्व में चित्रकला के अलावा मेहंदी एवं निबंध की भी प्रतियोगिता होती थी परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण समाज की प्रतिभाओं की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतियोगिता का ऑनलाइन के माध्यम से आयोजन किया किया गया। जिसमें भी अधिक संख्या में बच्चों ने भाग लिया। चित्रकला के अलावा एक सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम के जीवन पर आधारित कुछ सामान्य प्रश्न रखे गए हैं। इसका उदेश्य सिर्फ इतना है कि हमारी आने वाली पीढ़ी भगवान राम को जाने और उनके पद चिन्हों पर चलकर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in