child-killed-in-pregnant-woman39s-stomach-family-pleads-for-justice
child-killed-in-pregnant-woman39s-stomach-family-pleads-for-justice 
मध्य-प्रदेश

गर्भवती महिला के पेट में मारी लात बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

Raftaar Desk - P2

सीहोर, 23 फरवरी (हि.स.)। दस साल बाद मां बनने जा रहीं महिला के बच्चे की जमीनी विवाद ने जान ले ली। गंभीर अवस्था में पीडि़त मंहिला इंदौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। कांजीखेड़ी आष्टा में बीते दिनों हुए जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में गर्भवति महिला के पेट में हमलावरों नेे लात मार दी थी। जिस के बाद अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई गंभीर अवस्था में महिला उपचार के लिए भर्ती है। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई गई है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग फरियादी इब्राहिम खां पुत्र हुसैन खां ने डिप्टी कलेक्टर को बताया कि गत 17 फरवरी को नफीस पुत्र रसीद खां अनेक लोगों को लेकर करीब 11 बजे हथियारों के साथ भूमि पर जबरन कब्जा करने पहुचे और परिजनों पर प्राण घातक हमला कर दिया जान बचाने मेरी बहू शबनम बी पत्नी भूरू खा के पेट में नफीस खां पुत्र रशीद खां ने लात मार दी। सिविल अस्पताल आष्टा ले जाया गया लेकिन राजनीतिक दवाब के चलते वह इलाज नहीं किया गया। गंभीर अवस्था में इंदौर अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने बताया की चौट लगने से गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई है। पीडि़त महिला वर्तंमान में एम वाय अस्पताल इंदौर में भर्ती है। फरियादी इब्राहिम खां ने जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर हत्या का मुकदमा कायम करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / महेन्द्र