Chief Minister Tributes paid to Dr. Masood Akhtar's house
Chief Minister Tributes paid to Dr. Masood Akhtar's house 
मध्य-प्रदेश

मुख्यमंत्री ने स्व. डॉ. मसूद अख्तर के घर पहुंचकर अर्पित किये श्रद्धासुमन

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को गृह विभाग के सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्वर्गीय डॉ. मसूद अख्तर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि -‘स्व. डॉ. मसूद अख्तर मध्यप्रदेश के बहुत ही योग्य, कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार अधिकारी थे। वे अपने सेवाकाल में जहां भी पदस्थ रहे, वहां जनता की सेवा और क्षेत्र के कल्याण के लिये उन्होंने अभूतपूर्व कार्य किये। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।’ उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि -‘स्व. डॉ. मसूद अख्तर बहुत ही हिम्मत वाले इंसान थे। वे मानवीय संवेदनाओं से भरे हुए थे। वे जहां भी कलेक्टर रहे, वहां से समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संपर्क करते थे। वे हमें बहुत जल्दी छोडक़र चले गए। उनका परिवार अब हमारा और पूरे प्रदेश का परिवार है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’ गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. मसूद अख्तर मप्र शासन के गृह विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ थे। गत दिनों उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें भोपाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले यानी बीते शुक्रवार को अस्पताल में उपचार के दौरान हार्टअचैक आने से उनका निधन हो गया। वे मप्र के पहले ऐसे आईएएस अधिकारी थे, जिनकी कोरोना की वजह से मौत हुई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in