Chief Minister Shivraj wreathed Bhima Nayak, the Robinhood of Nimar, on Martyr Day
Chief Minister Shivraj wreathed Bhima Nayak, the Robinhood of Nimar, on Martyr Day 
मध्य-प्रदेश

निमाड़ के रॉबिनहुड भीमा नायक को शहीद दिवस पर सीएम शिवराज ने माल्यार्पण कर किया नमन

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 29 दिसम्बर (हि.स.)। निमाड़ के रॉबिनहुड के नाम से मशहूर भीमा नायक की आज मंगलवार को शहीद दिवस है। उन्होंने 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ अपनी छाप छोड़ी थी। भीमा नायक एक योद्धा थे। कहा जाता है कि आजादी की जंग में भीमा नायक ने अकेले अपने बूते अंग्रेजी शासन की चूलें हिला दी थीं। अंग्रेज भीमा नायक के नाम से कांपते थे। भीमा नायक को शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नमन किया है। सीएम शिवराज ने अपने निवास पर भीमा नायक की शहीद दिवस पर उनकी फोटा पर माल्यार्पण कर नमन किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा ‘1857 की क्रांति में अंग्रेजों को नाकों चने चबवाने वाले, जनजातीय समाज के हितों के रक्षक, श्रद्धेय भीमा नायक जी के शहीद दिवस पर कोटि-कोटि नमन! आपके विचारों का पुण्य प्रकाश हम सबको सदैव असमर्थों के हितों की रक्षा एवं राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in