chief-minister-shivraj-singh-chauhan-planted-karanj-plant-in-smart-garden
chief-minister-shivraj-singh-chauhan-planted-karanj-plant-in-smart-garden 
मध्य-प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में करंज का पौधा रोपा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 04 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजाना एक पौधा लगाने के अपने वचन के क्रम में आज रविवार प्रात: स्मार्ट उद्यान में करंज का पौधा लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने आम लोगों से पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने की अपील की है। इस अवसर पर कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे। उपयोगी है करंज करंज का चिकित्सा में भी महत्वपूर्ण उपयोग है। इसके अलावा करंज के पौधे का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। इसके प्रमुख औषधीय गुणों की बात करें तो यह कुष्ठ रोग के उपचार, घाव को जल्दी ठीक करने, सूजन दूर करने और कफ एवं वात का शमन करने में उपयोग किया जाता है। इसके पौधे की छाल को घिसकर लेप तैयार कर कुष्ठ एवं घाव के स्थान पर लगाने से लाभ होता है। इसका तेल कृमिनाशक होता है। मधुमेह, वबासीर, दंत रोगों में भी करंज का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी लकड़ी दातून के रूप में भी उपयोग में लाई जाती है। इसकी प्रजातियों में करंज, कट करंज और चिरबिल्व शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय