chief-minister-shivraj-planted-a-sapling-of-maulshree-in-madhyaanchal-bhawan-of-delhi
chief-minister-shivraj-planted-a-sapling-of-maulshree-in-madhyaanchal-bhawan-of-delhi 
मध्य-प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज ने दिल्ली के मध्यांचल भवन में लगाया मौलश्री का पौधा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 16 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण करने के संकल्प के क्रम में बुधवार को नई दिल्ली स्थित मध्यांचल भवन में मौलश्री का पौधा रोपा। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से इस वर्षा ऋतु में सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और देखभाल करने की अपील की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि आज नई दिल्ली स्थित मध्यांचल भवन में मौलश्री का पौधा रोपा है। वर्षा ऋतु वृक्षारोपण के लिए सबसे उपयुक्त होती है। इस ऋतु में ही वृक्षों की सबसे अधिक वृद्धि और विकास होता है। मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ और उनकी देखभाल करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश