chief-minister-pays-tribute-on-the-death-anniversary-of-legendary-freedom-fighter-gopal-krishna-gokhale
chief-minister-pays-tribute-on-the-death-anniversary-of-legendary-freedom-fighter-gopal-krishna-gokhale 
मध्य-प्रदेश

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रखर विचारक गोपाल कृष्ण गोखले की आज शुक्रवार को पुण्यतिथि है। गोखले, मोहनदास करमचंद गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के राजनीतिक गुरु थे। गोपाल कृष्ण गोखले, वही नेता हैं जिसने सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए बताए जा रहे विधेयक के विरोध में लेजिस्टलेटिव बार काउंसिल से वॉक आउट कर दिया था। गोपाल कृष्ण गोखले की पुण्यतिथि पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोपाल कृष्ण गोखले की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा ‘भारत की पराधीनता की मुक्ति के व्रत की पूर्णता के लिए जीवन को होम कर देने वाले, भारतीय राजनैतिक और सामाजिक चिंतन की विचारधारा के पितामह, गोपाल कृष्ण गोखले जी की पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन आपके पुण्य और ओजस्वी विचार सदैव युवा पीढिय़ों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा ‘महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर विचारक एवं चिंतक श्री गोपाल कृष्ण गोखले जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। देश की स्वतंत्रता में उनका योगदान सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें नमन करते हुए कहा ‘महात्मा गांधी जी के राजनीतिक गुरु भारतीय अहिंसक स्वतंत्रता संग्राम के दिशादर्शक श्री गोपालकृष्ण गोखले जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक-hindusthansamachar.in