chief-constable-of-varasivani-police-station-dies-from-corona-cm-shivraj-expressed-grief
chief-constable-of-varasivani-police-station-dies-from-corona-cm-shivraj-expressed-grief 
मध्य-प्रदेश

वारासिवनी थाने के प्रधान आरक्षक की कोरोना से मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुख

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 03 अप्रैल (हि.स.)। बालाघाट जिले के वारासिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर का कोरोना के चलते गत दिवस निधन हो गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने शनिवार को ट्वीट किया है कि ‘बालाघाट के थाना वारासिवनी में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर जी का कोविड-19 संक्रमण से निधन के समाचार से दु:ख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।’ वहीं, प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने भी ट्वीट के माध्यम से दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर, थाना वारासिवनी जिला बालाघाट का कोरोना संक्रमण के कारण कल दु:खद निधन हो गया है। मध्य प्रदेश पुलिस इस दु:खद अवसर पर उनके परिवार के साथ है। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से मैं श्यामकिशोर सोनकर को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश