chhatarpur-mp-vishnudutt-sharma-arrives-to-conduct-surprise-inspection-of-wheat-procurement-center
chhatarpur-mp-vishnudutt-sharma-arrives-to-conduct-surprise-inspection-of-wheat-procurement-center 
मध्य-प्रदेश

छतरपुर: गेहूं खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद विष्णुदत्त शर्मा

Raftaar Desk - P2

छतरपुर: गेहूं खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद विष्णुदत्त शर्मा छतरपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा शुक्रवार को पन्ना से छतरपुर जाते समय चंद्रनगर स्थित अर्चना वेयर हाउस पर पहुंचे और गेहूं खरीदी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शर्मा ने किसानों से बातचीत की और गेहूं खरीदी की लेकर किसानों के लिए पानी और तौल कांटे बढ़ाने जैसी सुविधाओं को इंतजाम करने निर्देश दिए। सांसद विष्णुदत्त शर्मा कोरोना महामारी को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र कटनी, पन्ना और खजुराहो के प्रवास पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पन्ना से खजुराहो जाते समय शर्मा चंद्रनगर में हो रही गेहूं खरीदी केंद्र पर पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से गेहूं खरीदी के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान उपस्थित गोदाम प्रभारी राम अवतार पाठक ने शर्मा को बताया कि यहां रोजाना करीब 30 किसानों से खरीदी हो रही है। किसानों को मैसेज के माध्यम से सूचना देकर ख़रीदी केंद्र पर अपनी उपज बेचने के लिए बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस खरीदी केंद्र पर 4 तौल कांटे हैं, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है। शर्मा ने इस अवसर पर तौल कांटे बढ़ाने और किसानों के लिए पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, छतरपुर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह चौहान, अरविंद पटेरिया सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे