chhatarpur-district-gets-a-grand-success-in-muskan-campaign-108-minors-recovered-in-25-days
chhatarpur-district-gets-a-grand-success-in-muskan-campaign-108-minors-recovered-in-25-days 
मध्य-प्रदेश

मुस्कान अभियान में छतरपुर जिले को मिली शानदार सफलता, 25 दिन में 108 नाबालिग बरामद

Raftaar Desk - P2

छतरपुर/भोपाल, 04 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अपने घरों से लापता नाबालिग लड़के-लड़कियों को तलाशने के लिए छह जनवरी से मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान छह जनवरी से 31 जनवरी तक छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस ने शानदार सफलता हासिल करते हुए महज 25 दिनों में 8-10 साल से लापता 108 नाबालिगों को ढूंढ निकाला। इनमें 102 लड़कियां और 6 लड़के शामिल हैं। पुलिस ने इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर एक समीक्षा समिति कर जिला स्तरीय समिति गठित की थी, जो ब्लाक स्तर पर बनाई गई टीमों की नियमित मॉनीटरिंग करती रही। जिले के लगभग डेढ़ दर्जन थाना क्षेत्रों से वर्ष 2011 से लापता 416 नाबालिग बालक-बालिकाओं की तलाश के लिए चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत सिर्फ 25 दिनों में ही 108 बालक-बालिकाओं को खोज लिया गया, जबकि पूरे साल में कुल 216 बालक-बालिकाओं को पुलिस ने खोजा। मुस्कान अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा दिखाई गई इस सक्रियता के चलते लगभग 45 फीसदी मामले सिर्फ 25 दिनों में ही निराकृत हो गए। मुस्कान अभियान के अंतर्गत पुलिस ने उप्र, दिल्ली, हिमाचल, गुजरात, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड, चंडीगढ़, नोएडा, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित मप्र के ही कई शहरों में मौजूद लापता और अपहृत 102 लड़कियों को खोज लिया। इसके अलावा 6 लड़कों को भी पुलिस ने बरामद किया है। सबसे दिलचस्प मामला पिपट थाना क्षेत्र से सामने आया था। पिपट पुलिस ने एक 15 वर्षीय लापता लड़की की तलाश करते हुए उसे पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जम्मू कश्मीर के अरनिया जिला अंतर्गत ग्राम ब्यासपुर से खोजा। लड़की एक लड़के के साथ रह रही थी और तीन माह की गर्भवती भी थी। इस अभियान के अंतर्गत बक्स्वाहा, भगवां पुलिस ने दो-दो, खजुराहो, गुलगंज, बमीठा, कोतवाली छतरपुर, सिविल लाइन, ओरछा रोड, सरवई, बमनौरा, महाराजपुर, गौरिहार, राजनगर पुलिस ने एक-एक, नौगांव, हरपालपुर, जुझारनगर ने 3-3, चंदला पुलिस ने 4, लवकुशनगर ने 5 विशेष मामलों में लापता और अपहृत लड़के-लड़कियों की तलाश की। एसपी सचिन शर्मा ने गुरुवार को बताया कि अभियान के अंतर्गत लापता और अपहृत लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने गुमशुदा के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, संपर्क में आए लोगों के मोबाइल नंबर, एटीएम केवाईसी, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर रिकार्ड, बैंक अकाउंट रिकार्ड के आधार पर पड़ताल शुरू की। इसके अलावा पुलिस ने परिजनों, पड़ोसियों और मुखबिरों के माध्यम से लापता लोगों की खोजबीन शुरू की तब जाकर ये कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ने जिले की टीम द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in