बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में तेज बारिश, जबलपुर संभाग में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में तेज बारिश, जबलपुर संभाग में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी 
मध्य-प्रदेश

बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में तेज बारिश, जबलपुर संभाग में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

Raftaar Desk - P2

मालवा-निमाड़, 15 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मालवा-निमाड़ क्षेत्र में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार सुबह से बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इससे नदी-नालों में उफान आ गया है। ताप्ती नदी में भी बाढ़ आ गई है। बुरहानपुर में ताप्ती के निलचे घाट और हाथी पत्थर जलमग्न हो गए हैं। बारिश से अंचल में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है। उधर बहुत दिनों बाद हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। बुरहानपुर के नेपानगर, खकनार, धाबा, दोईफोडिय़ा, धूलकोट, असीरगढ़, निंबोला, शाहपुर में तेज बारिश से जगह-जगह जलजमाव हुआ। खेतों में पानी भर गया। बड़वानी के सेंधवा में रिमझिम फहारों का दौर जारी है, वहीं खरगोन में भी तेज बारिश हो रही है। यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी। जबलपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी वहीं शहर में अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे लोगों को दो से तीन दिन का और इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल जबलपुर में बूंदाबांदी और मध्यम वर्षा ही होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in