bumper-arrival-of-potato-onion-line-of-tractor-trolleys
bumper-arrival-of-potato-onion-line-of-tractor-trolleys 
मध्य-प्रदेश

आलू-प्याज की बंपर आवक, ट्रैक्टर-ट्रालियों की लगी लाइन

Raftaar Desk - P2

शाजापुर, 13 फरवरी (हि.स.)। टंकी चौराहा स्थित मंडी में एक बार फिर आलू-प्याज की बंपर आवक हुई जिससे एबी रोड किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई। टंकी चौराहा मंडी के कर्मचारी जगदीश गवली ने बताया कि शनिवार को मंडी में 9 हजार बोरी प्याज खरीदी गई। इस दिन प्याज के दाम 10 रुपये से लेकर 37 रुपये किलो तक रहे। साथ ही मंडी में 1 हजार 200 बोरी आलू की भी खरीदी की गई और इसके लिए किसानों को 3 रुपए से लेकर साढ़े नौ रुपए किलो तक के हिसाब से भुगतान किया गया। गवली ने बताया कि माल की क्वालिटी के हिसाब से भाव किसानों को दिए गए। एबी रोड पर लगी वाहनों की कतार गौरतलब है कि मंडी में प्रतिदिन हजारों क्विंटल आलू, लहसुन और प्याज की खरीदी की जा रही है और इसीके चलते शनिवार को मंडी के खुलते ही किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज बेचने के लिए पहुंचे और दोपहर तक आलम यह रहा कि पूरा मंडी परिसर आलू और प्याज की बोरियों से पट गया, जिसके कारण मंडी में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगानी पड़ी। हालांकि इसके बाद भी फसल की आवक बनी रही और देखते ही देखते दोपहर तक आलू-प्याज से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतार एबी रोड पर लग गई। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल/राजू-hindusthansamachar.in