boundary-construction-on-disputed-land-police-force-deployed
boundary-construction-on-disputed-land-police-force-deployed 
मध्य-प्रदेश

विवादित जमीन पर हुआ बाउंड्रीवाल निर्माण, तैनात रहा पुलिस बल

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 15 फरवरी (हि.स.)। नगर के महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड के समीप विवादित भूमि पर सोमवार को आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर पुलिस बल तैनात रहा। उक्त भूमि का लम्बे समय से न्यायालय में प्रकरण चला था और पांच वर्ष पूर्व न्यायालय ने आदर्श शिक्षण संस्थान को इस जमीन का मालिक माना था। उस समय यहां पर दो वर्गो में विवाद हुआ था और कुछ दिन शहर का माहौल भी खराब हो गया था। अब जब लम्बे समय बार सोमवार को उक्त भूमि पर आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाया गया तो सोमवार को महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद थी। मौके पर अपर कलेक्टर से लेकर एडीशनल एसपी और टीआई रैंक के पुलिस अधिकारी मौजूद थे। हालांकि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया-hindusthansamachar.in