bjp-workers-vow-to-end-corona-infection-shivraj
bjp-workers-vow-to-end-corona-infection-shivraj 
मध्य-प्रदेश

कोरोना संक्रमण खत्म करने का संकल्प लें भाजपा कार्यकर्ताः शिवराज

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 06 अप्रैल (हि.स.)। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक की यह यात्रा संघर्षो से भरी रही है। जनसंघ की स्थापना एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली और समृद्ध भारत की स्थापना के लिए हुई थी और हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इस रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। यह बातें मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह से जुड़कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज भारत का डंका सारी दुनिया में बज रहा है। भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती। कोरोना संकट के दौरान जब कोई बाहर नहीं निकल रहा था, प्रधानमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों की हर तरह से मदद की, इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि हम अपने लिए नहीं हैं, जनकल्याण के लिए हैं, इसका अनुपम उदाहरण पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के दौरान प्रस्तुत किया। चौहान ने कहा कि अब हमें कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना है लेकिन यह काम सिर्फ सरकार नहीं कर सकती, इसके लिए समाज को खड़ा होना होगा और इस काम में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोगों को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने के लिए समझाएं। पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई अव्यवस्था न हो, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ता प्रदेश को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाने और इस काम में सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प लें। इसके लिए कार्यकर्ता 181 पर कॉल करके कोरोना वालंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित पार्टी पदाधिकारियों ने पं. दीनदयाल परिसर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर मार्ल्यापण किया और पार्टी का झण्डा फहराया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी