महान क्रांतिकारी उधम सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
महान क्रांतिकारी उधम सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि 
मध्य-प्रदेश

महान क्रांतिकारी उधम सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। आज यानि शुक्रवार को महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 1940 में उन्हें माइकल ओ डायर की हत्या के आरोप में पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी। सरदार उधम सिंह का नाम भारत की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रांतिकारी के रूप में दर्ज है। उधम सिंह की पुण्यतिथि पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘जलियांवाला बाग नरसंहार को जिसने दिया अंजाम, उसी पापी के देश में घुसकर उसकी सांसों को दिया विराम। जिस वीर सपूत ने हर क्षण कर दिया जीवन देश के नाम, ऐसे मां भारती के लाल, शहीद प्तउधमसिंह को सलाम। महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि! भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर उधम सिंह को नमन करते हुए कहा ‘जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ' ड्वायर को लन्दन में जाकर गोली मारने वाले भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रान्तिकारी सरदार उधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमर शहीद उधम सिंह को नमन करते हुए कहा ‘अमर शहीद क्रांतिकारी ऊधम सिंह की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। शौर्य और संकल्प की मिसाल शहीद ऊधम सिंह ने प्राण का बलिदान देकर "जलियांवाला बाग" नरसंहार का बदला लिया था। भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय माइकल ओ'डायर से हत्याकांड का प्रतिशोध लेने के उद्देश्य से उधम सिंह जी लंदन गए तथा वहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डायर को गोलियों से भूनकर जलियांवाला बाग हत्याकांड का प्रतिशोध लिया। वीर अधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in