Bird Flu: Inspection of reservoirs, poultry farms by veterinary teams
Bird Flu: Inspection of reservoirs, poultry farms by veterinary teams 
मध्य-प्रदेश

बर्ड फ्लू: पशु चिकित्सा दलों द्वारा जलाशयों, पोल्ट्री फार्मों का किया जा रहा निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

रायसेन, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा विभाग के दलों द्वारा सतत् रूप से जिले के सभी विकासखण्डों में स्थित विभिन्न जल संरचनाओं, पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अभी तक कोई भी पक्षी बाह्य रूप से एवियन इन्फ्लूऐंजा-बर्ड फ्लू के लक्षणों से ग्रसित नहीं पाया गया। पशु चिकित्सा विभाग के दलों द्वारा रविवार को उदयपुरा विकासखण्ड क्षेत्र के पोल्ट्री फार्मो का निरीक्षण किया गया, जिसमें किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए। दलों द्वारा एहतियातन नमूने एकत्रित कर जॉच के लिए राज्य पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मृत पक्षियों, विष्टा के 225 सेम्पल जॉच के लिए भेजे गए हैं। आरआरटी टीमों द्वारा डेम, तालाब, बैराज और आसपास के क्षेत्रों, कुक्कुट फार्म तथा मास विक्रेताओं की दुकानों का सतत् निरीक्षण करने के साथ ही बर्डफ्लू के लक्षणों तथा रोग से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in