Bird Flu: 49 samples sent from district to Bhopal
Bird Flu: 49 samples sent from district to Bhopal 
मध्य-प्रदेश

बर्ड फ्लूः जिले से भोपाल भेजे गये 49 सेंपल

Raftaar Desk - P2

सिवनी, 16 जनवरी(हि.स.)। प्रदेश में बर्डफ्लू का वायरस तेजी से फैल रहा है। जिले में अब तक 04 कौआ, 01 गौरेया व अन्य कुक्कुट पक्षियों के 44 सैंपल भोपाल भेजे गये है जिनकी रिपोर्ट आना शेष है। पशु चिकित्सा सेवाए सिवनी के उपसंचालक डाॅ. जेपी शिव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिले में शनिवार को ग्राम जैतपुरी घंसौर से 01 कौआ, ग्राम बाकी से 01 कौआ, ग्राम लोपा केवलारी से 01 कौआ, ग्राम जेवनारा बरघाट से 07 कौआ और ग्राम करहैया कुरई से 01 कौआ को भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार डिस्पोज किया गया है। जिले में अब 49 सेम्पल भोपाल भेजे गये है जिनमें 04 कौआ, 01 गौरया व अन्य कुक्कुट पक्षियों के सैंपल कुल 44 नेजल /क्लोएकल स्वेब जांच हेतु भेजे गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है। जिले में अभी तक 63 कौआ,पक्षियों की मृत होने की जानकारी प्राप्त होने पर सभी को भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार डिस्पोज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in