bhopal39s-team-won-the-state-level-girls39-class-kabaddi-competition
bhopal39s-team-won-the-state-level-girls39-class-kabaddi-competition 
मध्य-प्रदेश

राज्य स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भोपाल की टीम विजय रही

Raftaar Desk - P2

12 खिलाडिय़ों का नेशनल के लिए चयन रतलाम, 21 मार्च (हि.स.)। रतलाम कॉरपोरेशन अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय बालिका वर्ग के फाइनल में मैच को आरसीसी भोपाल ने सीहोर की टीम को पराजित किया। रतलाम से नेशनल के लिए 12 खिलाडिय़ों का चयन किया गया, जिसमें प्रार्थना ठाकुर-सागर, शिवानी लोधी-सागर, रोहिणी इंगले-इंदौर, निधि सिंह-भोपाल, मुस्कान शर्मा- भोपाल, दिव्या चौहान-सागर, शिवानी राणा-इंदौर, निशा पंवार-इंदौर, ज्योति भाटी-हरदा, शोभा प्रधान-जबलपुर, साक्षी लाड-ग्वालियर व सोनाली धाकड़- रतलाम शामिल है। यह जानकारी रविवार को संरक्षक दीपक भारद्वाज ने दी। रतलाम के कैलाश पाटीदार नेशनल टीम के लिए रेफरी के लिए नियुक्त हुए और वे रविवार को टीम को लेकर रतलाम से नेशनल के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि व्यायाम शरीर के लिए आवश्यक है। इससे हमेशा शरीर और मन, मस्तिष्क फिट रहता है और हमेशा कम से कम आधा घंटा तो व्यायाम आवश्यक है ही, चाहे आप कोई सा भी स्पोर्ट्स खेलो, इसे हमेशा शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। सुभाष जैन ने भी सपोर्ट की ओर प्रकाश डाला। रेलवे के सीनियर डीसीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स से हमेशा व्यक्ति एक्टिव रहता है। लायंस क्लब व लायन्स क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद थे उसमें सुलोचना शर्मा ,अध्यक्ष सीमा भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कौशल्या त्रिवेदी, उमा वर्मा, स्नेहा जायसवाल, पिंकी आकाश, स्नेह सचदेव आदि लोगों ने भी खिलाडिय़ों को सराहा। पुरस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित संस्था के पदाधिकारियों ने किया। स्पर्धा में प्रदेश की 16 टीमों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी