bhopal-three-storey-house-of-notorious-bookie-zahoor-alias-masood-demolished
bhopal-three-storey-house-of-notorious-bookie-zahoor-alias-masood-demolished 
मध्य-प्रदेश

भोपाल: कुख्यात सटोरिया जहूर उर्फ मसूद का तीन मंजिला मकान प्रशासन ने गिराया

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 12 मार्च (हि.स.)। भूमाफिया, गुंडों और अपराधियों के खिलाफ की जा रही प्रदेश सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम ने थाना टीला के कुख्यात जुआरी, सटोरिया और अपराधी जहूर उर्फ मसूद अली के तीन मंजिला अवैध मकान को ढहा दिया। जहूर पर जुआ, सट्टा, मारपीट, अड़ीबाजी, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म सहित 41 संगीन अपराध दर्ज हैं। इसके चार बेटे अजहर, अशरद, आदिल और हैदर भी अपराधी हैं। नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम शुक्रवार सुबह 10.30 बजे थाना टीला बागमुफ्ती स्थित नाले के किनारे बने जहूर के अनधिकृत मकान नंबर- 10/11 पर पहुंची। यहां जहूर ने अवैध तरीके से तीन मंजिला मकान बना रखा था। मकान बनाने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं, जानकारी के अनुसार इस मकान से सभी आरोपी अवैध गतिविधियां संचालित करते थे। टीम ने जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों की मदद से दोपहर 1 बजे तक मकान को जमीदोंज कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे