barwani-now-the-revenue-field-staff-will-also-keep-an-eye-on-illegal-sand-collection
barwani-now-the-revenue-field-staff-will-also-keep-an-eye-on-illegal-sand-collection 
मध्य-प्रदेश

बड़वानीः अब राजस्व का मैदानी अमला भी रखेगा अवैध रेत संग्रहण पर नजर

Raftaar Desk - P2

बड़वानी, 15 जून (हि.स.)। बड़वानी जिले में अब अवैध रेत संग्रहण पर राजस्व अमला भी नजर रखेगा। एसडीएम घनश्यान धनगर ने मंगलवार को अपने अनुभाग के समस्त पटवारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि पटवारी भी अपने प्रभार के क्षेत्र में सतत नजर रखेंगे कि कही पर अवैध बालु रेत का संग्रहण, खनन एवं परिवहन न होने पाये। यदि कही पर ऐसा हो रहा है तो तत्काल इसकी जानकारी तहसीलदार या एसडीएम को देंगे, जिससे इनके विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जा सके। एसडीएम ने समस्त मैदानी अमले को चेताया कि यदि अनुभाग स्तर से हुई कार्यवाही के दौरान कहीं पर अवैध बालु रेत का खनन या संग्रहण पाया जायेगा तो संबंधित पटवारी को भी शोकाज नोटिस जारी किया जायेगा कि उसने इसकी जानकारी समय रहते उच्च अधिकारियों को क्यों नहीं दी। वहीं, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के समस्त राजस्व पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में स्वयं एवं अपने मताहत कर्मियो का सतत भ्रमण सुनिश्चित करें। जिससे वर्षा के पूर्व कही पर भी अवैध तरीके से रेत का परिवहन, संग्रहण, खनन न होने पाये। साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अवैध रेत माफियाओं के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के दौरान खनिज एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये। जिससे कार्यवाही के दौरान अवैध गतिविधियों में संलग्न लोगो की धर-पकड़ भी हो सके । हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश