Barwani district ranks first in state for third consecutive month due to innovations in NRC
Barwani district ranks first in state for third consecutive month due to innovations in NRC 
मध्य-प्रदेश

बड़वानी जिला एनआरसी में हुए नवाचारों से प्रदेश में लगातार तीसरे माह प्रथम रैंक पर

Raftaar Desk - P2

बड़वानी, 09 जनवरी (हि.स.)। बड़वानी जिला चिकित्सालय सहित जिले के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र (बाल शक्ति केंद्र) में अति गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उन्हें सबल, पोषित बनाने में बड़वानी जिला अक्टूबर, नवम्बर एवं लगातार तीसरे माह दिसम्बर की ग्रेडिंग में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर आया है। यह संभव हो पाया है, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के एनआरसी केंद्रों में नवाचार के तहत खोले गए खिलौना बैंक, बाल आकर्षित वाल पैटिंग्स, सतत एवं सख्त मॉनिटरिंग, ठंड से बचाव के लिये बच्चों को स्वेटर्स, जैकेट वितरण आदि उपायों से। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील सोलंकी ने शनिवार को बताया कि जिले के 6 एनआरसी केंद्रों में 70 बेड की उपलब्धता है। कोरोनकाल में लगभग शून्य भर्ती के बाद शासन की इस महत्वपूर्ण संस्था को जिले में एक अभियान चलाकर बच्चों के पोषण स्तर का मूल्यांकन कर इन बेडो पर अति कम वजन के बच्चे भर्ती करते रहे एवं उन्हें सबल बनाने का प्रयास सफलतापूर्वक किया जा सके, इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों, दानदाताओं एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की तथा जनसहयोग से इन केंद्रों में एक-एक खिलौना बैंक की स्थापना करवाई गई। ठंड के दिनों में नववर्ष के प्रथम दिन एनआरसी में भर्ती बच्चों को मिठाई खिलाकर, स्वेटर वितरण भी किया गया। इन सकारात्मक उपायों से एनआरसी केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चा, इन खिलौनों से खेल कर अपना इलाज सफलतापूर्वक 14 दिन तक करवा सके। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक अजय गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर के नवाचारों से बड़वानी जिला प्रदेश में जारी रैंकिंग में लगातार तीन माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसंबर में भी 169.29 बेड ऑक्यूपेसी के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। यह आकांक्षी जिले में सम्मिलित बड़वानी जिले के लिए गौरवशाली उपलब्धि है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले को प्राप्त इस गौरवशाली उपलब्धि का श्रेय स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले, पदाधिकारियों, एनआरसी केंद्र के कार्यरत कर्मियों को देते हुए आव्हान किया है कि हम इस स्थिति को बनाए रखें, क्योंकि कुपोषण से जंग में पोषण पुनर्वास केंद्र शासन की एक महत्पूर्ण संस्था हैं इसकी क्षमता का शत-प्रतिशत उपयोग करने का अपना प्रयास सतत जारी रखना होगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in