Ban on polythene is only on paper, the market is being used openly
Ban on polythene is only on paper, the market is being used openly 
मध्य-प्रदेश

पॉलीथिन पर रोक सिर्फ कागजों पर, बाजार में खुलेआम हो रहा उपयोग

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। शहर में नपा के जिम्मेदार स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे नंबर पर आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। स्वच्छता के लिए सालों में शहर में पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रहे हैं। शहर में अभी भी बेखौफ हल्की पॉलीथिन का उपयोग सब्जी, किराना सहित लगभग हर व्यवसाय में हो रहा है। शहर में मात्र पंद्रह से बीस संस्थानों पर कपड़े की थैलियों का उपयोग होने लगा है। नपा जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते पॉलिथिन पर रोक नहीं लग पा रही है। मामले में सीएमओ पीके सुमन ने मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि समय-समय पर पॉलिथिन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नए साल से शहर में निरंतर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया-hindusthansamachar.in