balaghat-two-bears-attacked-two-villagers-who-took-away-mahua-two-injured
balaghat-two-bears-attacked-two-villagers-who-took-away-mahua-two-injured 
मध्य-प्रदेश

बालाघाट: महुआ बीनने गए ग्रामीणों पर दो भालुओं ने किया हमला, दो घायल

Raftaar Desk - P2

बालाघाट, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले के उत्तर लामता सामान्य वन परिक्षेत्र बडग़ांव के जंगल में सोमवार को दोपहर में महुआ बीनते समय दो भालुओं ने ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग द्वारा दोनों घायलों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। परिक्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार काकोडिय़ा ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे यह घटना कक्ष क्रमांक 1267 में दोपहर 12 बजे हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बडग़ांव निवासी जीवनलाल बैगा 45 वर्ष अपनी पत्नी समवर्ती बैगा 40 वर्ष सहित गांव के अन्य लोगों के साथ रोजाना की तरह जंगल में महुआ बीनने गए हुए थे। इस दौरान सभी लोग अलग-अलग महुआ बीन रहे थे। तभी दो भालुओं ने ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे जीवनलाल बैगा और उसकी पत्नी समवर्ती घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो दोनों भालु जंगल में भाग गए। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा में भर्ती किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र कुमार काकोडिय़ा ने बताया कि भालुओं के हमले से घायल बैगा दंपत्ति को वन विभाग की ओर से तत्काल एक-एक हजार रुपये दिए गए हैं और जब तक उनका सुधार नहीं हो जाता है, इसके लिए 500-500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से राशि मुआवजा के तौर पर प्रदाय की जाएगी। इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान देखभाल की भी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग ने लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद