उपचुनाव से पहले ‘लोकतंत्र बचाओं यात्रा’ निकालेंगे कम्प्यूटर बाबा
उपचुनाव से पहले ‘लोकतंत्र बचाओं यात्रा’ निकालेंगे कम्प्यूटर बाबा 
मध्य-प्रदेश

उपचुनाव से पहले ‘लोकतंत्र बचाओं यात्रा’ निकालेंगे कम्प्यूटर बाबा

Raftaar Desk - P2

ग्वालियर, 23 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश की 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों ने उपचुनाव के लिए अपनी तैयारी जोरों से शुरू कर दी है। वहीं अब कांग्रेस सरकार में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके नदी न्यास आयोग के पूर्व अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने भी कांग्रेस का प्रचार करने के लिए कमर कस ली है। कम्प्यूटर बाबा ने कांग्रेस के पक्ष में उपचुनाव से पहले सभी 25 विधानसभा सीटों पर लोकतंत्र बचाओं यात्रा निकालने का ऐलान किया है। कम्प्यूटर बाबा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव के पहले सभी 25 विधानसभा सीटों पर "लोकतंत्र बचाओ यात्रा" निकलेंगे। कोरोना संकट के बीच "लोकतंत्र बचाओ यात्रा" चंबल से शुरू की जाएगी। यात्रा में एक सैकड़ा से अधिक साधु-संत मौजूद रहेंगे। "लोकतंत्र बचाओ यात्रा" के जरिए कम्प्यूटर बाबा उपचुनाव वाली विधानसभा में वोटर्स से सीधा संवाद करेंगे । कम्प्यूटर बाबा गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले जाएंगे और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे। गौरतलब है कि कम्प्यूटर बाबा के अलावा मिर्ची बाबा भी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने की तैयारी में है। मिर्ची बाबा के प्रचार करने पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह प्रदेश नेतृत्व को पहले ही सतर्क रहने की सलाह दे चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in